पीलीभीत, मई 5 -- पीलीभीत। जेसीआई पीलीभीत पर्ल क्लब की अलबेली प्रदर्शनी का शुभारंभ मुख्य अतिथि पालिकाध्यक्ष डा.आस्था अग्रवाल ने किया। यहां प्रदर्शनी में हस्तशिल्प से लेकर स्वरोजगार को लेकर दिखाई गई झलक का हर किसी ने पसंद किया। आयोजन में मुख्य अतिथि ने महिला संगठन द्वारा किए गए प्रयासों को सराहा। क्लब की अध्यक्ष राशिका देव, सचिन समीक्षा रामचंदानी, करिश्मा सेहमी, नेहा अरोड़ा ने आयोजन के मंतव्य को बताया। प्रदर्शनी में सिल्क, खादी, सूती हैंडबैग, ज्वेलरी, हैंडीक्राफ्ट, आईटी परफ्यूम, पापड़, अचार बेड शीट्स आदि को मंच दिया गया। ड्राइंग, मेहंदी, कैलीग्राफी फैंसी ड्रेस में विभिन्न विद्यालयों के लगभग 150 छात्रों ने भाग लिया। प्रतियोगिता मे विजयी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र आदि देकर पुरस्कृत किया। झूले व महिलाओं के लिए चार्ट के स्टॉल्स को पसंद किया गय...