गंगापार, सितम्बर 29 -- जीआईसी सुरवांदलापुर में छात्र, छात्राओं द्वारा आयोजित प्रदर्शनी में छात्र, छात्राओं द्वारा प्रस्तुत गणित व विज्ञान के माडल सराहे गये। प्रदर्शनी का उद्घाटन फीता काटकर इंस्पेक्टर मांडा शैलेंद्र सिंह व भाजपा नेता मांडवी शरण द्विवेदी ने किया। सोमवार को जीआईसी सुरवांदलापुर में आयोजित प्रदर्शनी में खेल खेल में एलसीएम व एचसीपी ज्ञात करना, संख्या रेखा पर योग संक्रिया, रामानुजम् के मैजिक वर्ग वृत्त के विभिन्न भागों को समझना, प्रकाश के विभिन्न प्रयोग आदि छात्र, छात्राओं ने एटीएल लैब में बने विभिन्न सेंसर आधारित माडल भी प्रस्तुत किये जैसे स्वचालित पौधे को पानी देने का यंत्र, स्मार्ट डस्टबिन, लेजर डिफेंस माडल, अग्नि एलार्म सिस्टम, आटोमैटिक कार डिस्पेन्सर आदि। प्रधानाचार्य सुशील कुमार ने छात्र छात्राओं का उत्साहवर्धन करते हुए कह...