गुड़गांव, नवम्बर 27 -- गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। सेक्टर-40 स्थित सेंटर फॉर प्रोफेशनल एंड एलाइड स्टडीज (सीपीएएस) में बुधवार को एक-दिवसीय पुस्तक प्रदर्शनी आयोजित की गई। जिसमें विविध शैक्षणिक, साहित्यिक और व्यावसायिक पुस्तकों का व्यापक संग्रह प्रस्तुत किया गया। इसमें हिन्दी और अंग्रेजी साहित्य, विषय-विशेष पाठ्यपुस्तकों, संदर्भ ग्रंथों तथा प्रेरणादायी पुस्तकों का समृद्ध संकलन उपलब्ध कराया गया, जो संस्थान में पठन-संस्कृति एवं शैक्षणिक वातावरण को मजबूत करेगा। सहायक पुस्तकालयाध्यक्ष डॉ. रविन्द्र शर्मा ने बताया कि विद्यार्थियों, शोधार्थियों और शिक्षकों को विभिन्न विषयों से संबंधित नवीनतम प्रकाशनों से अवगत कराने के उद्देश्य से प्रदर्शनी आयोजित की गई। इसमें 17 से अधिक राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय प्रकाशकों में से टेलर एंड फ्रांसिस, सेंगेज, पियरसन...