गाज़ियाबाद, जुलाई 30 -- गाजियाबाद। माध्यमिक शिक्षा परिषद ने सुशीला बालिका इंटर कॉलेज में जनपद स्तरीय इंस्पायर अवॉर्ड मानक योजना के तहत विज्ञान खोज में नवाचार प्रदर्शनी एवं मॉडल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें सभी बोर्ड के 107 विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। छात्राओं की सरस्वती वंदना गायन एवं नृत्य प्रस्तुति से कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। प्रदर्शनी में शामिल सर्वश्रेष्ठ 10 फीसदी मॉडल का चयन राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए किया गया। मुख्य अतिथि सीडीओ अभिनव गोपाल, अपर सचिव क्षेत्रीय कार्यालय ज्योति प्रसाद, जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. धर्मेंद्र शर्मा, बीएसए ओपी यादव, कार्यक्रम संयोजक पवन कुमार भाटी, सह संयोजक तनुजा शर्मा और विकास विकास बघेल उपस्थित रहे। प्रधानाचार्या डॉ. अनुपम भारद्वाज ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापन दिया। मंच ...