बरेली, सितम्बर 19 -- बरेली, मुख्य संवाददाता। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के व्यक्तित्व व न्यू इन्डिया-2047 पर आधारित प्रदर्शनी का जीआईसी ऑडिटोरियम में शुभारंभ हुआ। प्रदर्शनी में महिला सशक्तीकरण, स्टार्टअप एवं स्वरोजगार सहित शिक्षा, स्वास्थ्य और कृषि क्षेत्र से जुड़ी तमाम योजनाओं की विस्तृत जानकारी रोचक पोस्टरों के माध्यम से दी जा रही है। इसको देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। विधान परिषद सदस्य अशोक कटारिया ने प्रदर्शनी का उद्घाटन करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सफल नीतियों से विश्व के देशों में भारत का दबदबा है। नरेंद्र मोदी एक गरीब परिवार से निकलकर अपने मेहनत, व्यक्तित्व एवं कृतित्व के कारण ही भारत जैसे विशाल देश के प्रधानमंत्री के पद पर विराजमान हैं। उनकी मेहनत और व्यक्तित्व से हम लोगों को प्रेरणा लेने की आवश्यकता है। हमको अ...