प्रयागराज, जून 28 -- प्रयागराज। शम्भूनाथ कॉलेज ऑफ एजुकेशन के डीएलएड विभाग की ओर से प्रोजेक्ट प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इसमें डीएलएड प्रथम सेमेस्टर के विद्यार्थियों ने अपने क्रियात्मक प्रोजेक्ट से रचनात्मकता एवं मौलिकता का प्रदर्शन किया। अवलोकन संस्था के सचिव कौशल कुमार तिवारी ने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रमों से बच्चों में बहुमुखी प्रतिभा का विकास होता है। एसआईईटी के निदेशक डॉ. आरके सिंह ने कहा कि प्रोजेक्ट के जरिए बच्चों के भीतर की रचनात्मक कार्यों को परखने में आसानी होती है। प्रदर्शनी में प्रेजेंटेशन का अवलोकन प्राचार्य डॉ. जीपी मिश्र, डॉ. श्वेता त्रिपाठी, डॉ. गिरिजा शंकर आदि ने किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...