मुरादाबाद, दिसम्बर 17 -- मुरादाबाद। साईं मंदिर रोड, दीनदयाल नगर में खादी एवं ग्रामोद्योग विभाग की ओर से मुरादाबाद खादी महोत्सव आयोजन किया जा रहा है। प्रदर्शनी में बड़ी संख्या में महिलाओं द्वारा खरीदारी की गई। बुधवार को कार्यक्रम में मुख्य अतिथि संयुक्त उपायुक्त उद्योग के योगेश कुमार, विशिष्ठ अतिथि मनोमीत सैनी, उप्र ग्रामीण बैंक, लाकड़ी फाजलपुर उपस्थित रहे। प्रदर्शनी में बेसिक शिक्षा अधिकारी के आदेशानुसार प्राथमिक विद्यालय, शाहपुर तिगरी एवं किर्शाल्य, मुरादाबाद की छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। मंच का संचालन मुशाहिद हुसैन ने किया। इसके बाद छात्राओं ने प्रदर्शनी का भ्रमण किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...