अंबेडकर नगर, नवम्बर 18 -- दुलहूपुर, संवाददाता। जलालपुर कोतवाली से कुछ ही दूरी पर स्थित रामलीला मैदान में लगी प्रदर्शनी में मंगलवार दोपहर खरीदारी करने पहुंची एक महिला टप्पेबाजी का शिकार हो गई। भीड़भाड़ का फायदा उठाते हुए एक अधेड़ महिला टप्पेबाज पीड़िता के हाथ से पर्स छीनकर फरार हो गई। पर्स में दो हजार नगद व 20 हजार कीमत की एक सोने की लाकेट थी। पीड़िता ने पुलिस को तहरीर दी है। जलालपुर कोतवाली क्षेत्र के अशरफपुर निवासी प्रमिला देवी मंगलवार दोपहर करीब 12 बजे प्रदर्शनी में स्वेटर खरीद रही थीं। इसी दौरान अचानक एक महिला उनके हाथ से पर्स झपटकर भीड़ में गायब हो गई। पीड़िता के अनुसार पर्स में दो हजार रुपये नकद व लगभग 20 हजार रुपये कीमत की सोने की लॉकेट थी। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस सक्रिय हुई और आस पास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालने के साथ ही आसपास के लो...