अररिया, दिसम्बर 11 -- अररिया, निज प्रतिनिधि जिला कृषि कार्यालय परिसर में आत्मा की ओर से आयोजित दो दिवसीय किसान मेला सह प्रदर्शनी का गुरुवार को समापन हो गया। मेले के समापन मौके पर प्रदर्शनी लगाने वाले किसानों को बेहतर उत्पादन के लिए पुरस्कृत किया गया। जिला कृषि पदाधिकारी गौरव प्रताप सिंह ने किसानों को पुरस्कृत करते हुए आगे और भी बेहतर उत्पादन के लिए प्रेरित किया। बताया कि अनाज के लिए प्रथम पुरस्कार जमुआ के किसान राजेश झा, सब्जी के लिए प्रथम पुरस्कार जोकीहाट के गोविंद यादव, फूल गोभी के लिए प्रथम पुरस्कार शशि भूषण सिंह, पपीता के लिए प्रथम पुरस्कार भूषण कुमार को प्रदान किया गया। इस मौके पर कृषक वैज्ञानिक संवाद के दौरान कृषि विज्ञान केन्द्र के वैज्ञानिक ने किसानों को रबी मौसम में सब्जी समेत अन्य फसलों में लगने वाले बीमारी, रोग की पहचान और उसका...