एटा, फरवरी 15 -- प्रदर्शनी में आई दो महिलाओं ने टप्पेबाज महिला ने नकदी, झाले निकाल लिए। पर्स की चेन खुली मिलने पर पीड़िता को जानकारी हुई। मामले में पीड़िता ने महिला के विरूद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई है। थाना पिलुआ के गांव बंथल कुतुबपुर निवासी इन्दू चौहान पत्नी सन्दीप कुमार ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि शुक्रवार को पति के साथ प्रदर्शनी में आई थी। पर्स में एक जोडी कान के झाले, 500 रूपये रखे हुए थे। आरोप है कि पीछे से आई महिला ने पर्स में से झाले, नकदी चुरा ली। पर्स की चेन खुली मिली। पास खड़ी महिला से पूछा तो वह भागने लगी। पीड़िता के पति ने महिला को पकड़ लिया। तलाशी के दौरान महिला ने झाले, नकदी नीचे फेंक दिए। महिला ने अपना नाम रिंकी पत्नी वीरेश निवासी जाटवपुरा थाना निधौली कलां बताया। इतने में एक और महिला मुस्कान पत्नी अभिषेक निवासी मलौथा थान...