सुल्तानपुर, फरवरी 25 -- सुलतानपुर। डायट के सामने चल रही प्रदर्शनी में लगे फूड स्टालों पर व्यवसायिक की जगह घरेलू सिलेंडरों का उपयोग हो रहा है। यहां आने वाले लोगों से जहां दोगुने से तिगुने दाम वसूले जा रहे हैं। वहीं नियम कानून ताक पर रखकर धड़ल्ले से व्यवसायिक की जगह घरेलू सिलेंडरो पर पकवान बन रहे हैं। यहां फरवरी के प्रथम सप्ताह से बीएसए कार्यालय के सामने मैदान में प्रदर्शनी चल रही है। जिला पूर्ति अधिकारी जीवेश मौर्य ने बताया कि प्रकरण उनके संज्ञान में लाया गया हैं। जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...