फतेहपुर, फरवरी 1 -- फतेहपुर,संवाददाता। दिव्यांग छात्राओं ने कौशल प्रदर्शनी में दिव्यांगता को दरकिनार कर अपनी प्रतिभाओं से समाज को संदेश दिया। प्रदर्शनी में विभिन्न प्रकार की वस्तुओं को प्रस्तुत करते हुए वाहवाही लूटी तो दिव्यांग स्कूली बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर तालियां बजाने को विवश कर दिया। भावना दिव्यांग स्कूल द्वारा भव्य दिव्यांग कौशल प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी प्रगति मिश्रा, समाजसेवी अशोक तपस्वी, विद्यालय प्रबंधक डॉ भावना श्रीवास्तव, अध्यक्ष डॉ तेज मानसिंह, मनीष यादव ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। दिव्यांग स्कूल के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। इसके बाद श्रीकृष्णा आदर्श विद्या मंदिर ने सुंदर कार्यक्रमों की प्रस्तुति की। विद्यालय के दिव्यांग बच्चों द्वारा ...