प्रयागराज, मार्च 8 -- प्रयागराज। छावनी परिषद स्थित विकर पब्लिक जूनियर हाईस्कूल में शुक्रवार को विज्ञान प्रदर्शनी आयोजित की गई। इस प्रदर्शनी में छात्रों ने विज्ञान से जुड़े विभिन्न स्व-निर्मित मॉडल प्रस्तुत किए, जिससे उनकी रचनात्मकता, विज्ञान एवं वैज्ञानिकों के प्रति रुचि उजागर हुई। मुख्य अतिथि खंड शिक्षा अधिकारी (नगर क्षेत्र) प्रतिभा सिंह ने छात्रों से मॉडल्स से संबंधित विभिन्न प्रश्न पूछे, जिनका छात्रों ने आत्मविश्वास के साथ उत्तर दिया। विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक वीडी शुक्ला ने अतिथियों के साथ ही छावनी परिषद के मुख्य अधिशासी अधिकारी मुहम्मद समीर इस्लाम के प्रति आभार प्रकट किया। इस अवसर पर स्कूल कोऑर्डिनेटर एके सिन्हा, नर्मदा चौहान, दीप्ति कुशवाहा, फरहीन फातिमा उपस्थित रहीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्वि...