प्रयागराज, अक्टूबर 12 -- महर्षि पतंजलि विद्या मंदिर में रविवार को 'एक बेहतर भविष्य की दिशा में कला और विज्ञान का एकीकरण विषय पर आयोजित प्रदर्शनी का उद्घाटन एमएनएनआईटी के निदेशक प्रो. रमाशंकर वर्मा ने किया। एक से 12 तक के छात्र-छात्राओं ने विज्ञान, पर्यावरण, अंतरिक्ष, कृषि, रोबोटिक, गणित, अर्थशास्त्र, मनोविज्ञान और कम्प्यूटर विषयों पर आधारित मॉडल, प्रोजेक्ट्स और प्रयोगों के जरिए वैज्ञानिक समझ, खोजी प्रवृत्ति और रचनात्मकता का प्रदर्शन किया। मुख्य अतिथि प्रो. रमाशंकर वर्मा ने कहा कि इस प्रकार की प्रदर्शनी न केवल बच्चों की प्रतिभा को मंच देती है, बल्कि उनमें वैज्ञानिक सोच और समस्या-समाधान की क्षमता को भी बढ़ावा देती है। विद्यालय की सचिव प्रो. कृष्णा गुप्ता ने कहा कि यह प्रदर्शनी एक ऐसा प्रभावशाली मंच है जहां ज्ञानवर्धन के साथ-साथ बच्चों का आत्...