प्रयागराज, जनवरी 12 -- राजकीय अभिलेखागार, संस्कृति विभाग उप्र की माघ मास और प्रयाग विषयक पांडुलिपियों की चित्र प्रदर्शनी का सोमवार को शुभारंभ हुआ। मेला क्षेत्र के सेक्टर तीन स्थित सूचना विभाग के पंडाल में प्रदर्शनी का उद्घाटन कमिश्नर सौम्या अग्रवाल ने किया। पंद्रह फरवरी तक आयोजित की जाने वाली प्रदर्शनी में ऋग्वेद में वर्णित गंगा आदि नदियों की प्रार्थना, स्कंद पुराण में संगम का वर्णन, वर्ष 1893 में लिखित पुराणों में गंगा का महत्व, गंगा लहरी व वाल्मीकि रामायण में प्रयाग का वर्णन सहित कई दुर्लभ पांडुलिपियों के चित्र प्रदर्शित किए गए हैं। कमिश्नर ने प्रदर्शनी के चित्रों को देखा और सराहना करते हुए कहा कि प्रयागराज के युवा वर्ग को प्रदर्शनी के माध्यम से प्राचीन महत्व की विरासत को समझने का अवसर प्राप्त होगा। पांडुलिपि अधिकारी गुलाम सरवर ने बताया...