अयोध्या, जून 23 -- अयोध्या, संवाददाता। डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अंतर्गत प्रकृति में एकता: वृक्ष, पंख एवं श्वास पद्मश्री अरुणिमा सिन्हा स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में पर्यावरण विज्ञान विभाग द्वारा सात दिवसीय पोस्टर प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है। राजभवन द्वारा निर्देशित बिंदुओं के तहत कुलपति कर्नल डॉ. बिजेंद्र सिंह के विशेष निर्देशन में प्रकृति के प्रति जागरूकता पेड़, पौधे, पक्षियों एवं वनस्पतियों को संरक्षित करने के लिए एवं जन सामान्य को जागरूक करने के लिए प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है। इस मौके पर पर्यावरण विज्ञान के अध्यक्ष डॉ. विनोद चौधरी ने बताया यह साप्ताहिक प्रदर्शनी अयोध्या जनपद में बर्ड्स मैन के नाम से प्रसिद्ध आजाद सिंह की रिपोर्ट पर आधारित है। डॉ. चौधरी ने बताया कि यह प्रदर्शनी में भारत के देशज ...