आगरा, मई 3 -- सेंट पॉल्स चर्च कॉलेज यूनिट दो में शनिवार को प्रदर्शनी में छात्र-छात्राओं ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। विज्ञान और कला प्रदर्शनी में कक्षा नर्सरी से 12वीं तक के विद्यार्थियों ने उत्साह से भाग लिया। छात्र-छात्राओं ने विज्ञान, गणित, कला, भूगोल और पर्यावरण से जुड़े विषयों पर वर्किंग मॉडल प्रस्तुत किए। उत्कृष्ट प्रस्तुति पर प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान चुने गए। फ्लावर अरेंजमेंट के साथ इंटर हाउस प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ। इसमें रंगोली और फ्रूट सलाद ड्रेसिंग प्रतियोगिताओं में बच्चों ने रचनात्मकता दिखाई। प्रधानाचार्या संचिता दान ने बच्चों का उत्साहवर्धन किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...