रामपुर, जुलाई 27 -- रामपुर। समग्र शिक्षा अभियान के अंतर्गत राजकीय जुल्फिकार कन्या इंटर कॉलेज में इंस्पायर अवार्ड मानक प्रदर्शनी और प्रोजेक्ट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रदर्शनी के मुख्य अतिथि डीसीबी चेयरमैन मोहनलाल सैनी और विशिष्ट अतिथि संयुक्त शिक्षा निदेशक द्वादश मंडल, मुरादाबाद मनोज कुमार द्विवेदी रहे। प्रतियोगिता में संभल,अमरोहा और रामपुर के बच्चों ने प्रतिभाग किया। प्रदर्शनी में छात्र छात्राओं ने साइंस के नए-नए नवाचार युक्त मॉडल प्रदर्शित किए। प्रतियोगिता में दो बच्चों का सलेक्शन किया गया। प्रतियोगिता में जिला विद्यालय निरीक्षक अंजली अग्रवाल ने छात्र छात्राओं के मॉडल को सराहा और भविष्य में अधिक से अधिक इंस्पायर अवार्ड में पंजीकरण के लिए प्रेरित किया। जिला सहकारी बैंक के चेयरमैन माननीय मोहनलाल लाल सैनी ने प्रतिभाग करने वाले बच्चो...