सिद्धार्थ, फरवरी 28 -- डुमरियागंज‌, हिन्दुस्तान संवाद। श्रीगुरुनानक एकेडमी डुमरियागंज में शुक्रवार को राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के अवसर पर कला एवं विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन हुआ। प्रबंधक परमजीत सिंह भाटिया की देखरेख में आयोजित प्रदर्शनी में छात्रों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। विज्ञान के क्षेत्र में छात्रों ने कई अभिनव मॉडल प्रस्तुत किए। इसमें स्वचालित रेलवे पुल, जल शोधन प्रणाली, वाटर साइकल, कंप्यूटर सॉफ्टवेयर, वाटर पंप, सिंचाई प्रणाली, आधुनिक विज्ञान नगरी और नवीन कृषि पद्धतियों के कार्यशील मॉडल शामिल रहे। प्रदर्शनी का विशेष आकर्षण पर्यावरण संरक्षण पर आधारित मॉडल, भूकंप अलर्ट और स्टेडियम के मॉडल रहे। वहीं कक्षा एक से पांच व कक्षा छह से आठ तक के बच्चों को दो ग्रुप में अलग-अलग करते हुए प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान के लिए चयनित किया गया। इ...