अलीगढ़, जनवरी 16 -- अलीगढ़, कार्यालय संवाददाता। कृषि प्रदर्शनी के कृषि कक्ष में कृषि, उद्यान, गन्ना विभाग ने भी अपनी-अपनी स्टॉल लगाई हैं। इन स्टॉल के माध्यम से किसानों को फसलों को सही तरीके से उगाने और खेती के अन्य उपाय बताए जाएंगे। विभागों ने स्टॉल के सामने मैदान में फसलों का प्रदर्शन भी किया हैं। गन्ने व गेहूं की विभिन्न प्रजातियां लगाई गई हैं। आज से प्रदर्शनी का शुभारंभ है, लेकिन विभाग एक माह पहले से ही इसकी तैयारियों में जुट गए थे। गुरुवार को विभागों के अधिकारी कर्मचारी तैयारी करते दिखे। कर्मचारी बोर्ड तैयार करते दिखे। अधिकारी काम की निगरानी कर रहे थे। कृषि विभाग ने एक माह पहले ही गेहूं की बुआई की। गेहूं की एचडी 2967, 3086, डीबीडब्ल्यू 303, 187, 327, पीबीडब्ल्यू 502, जौ की बीएच 393, डीडब्ल्यूआरबी 137, पीएल 426, मसूर की आईपीएल 81, पंत ...