बुलंदशहर, अप्रैल 8 -- जिला प्रदर्शनी में अश्लीलता पर पुलिस ने ब्रेक लगा दिया है। बार बालाओं के ऊपर नोट उड़ाने का वीडियो वायरल हुआ था। इसी को लेकर थिएटर को बंद करते हुए पुलिस तैनात की गई है। फिलहाल इन थिएटर पर पुलिस का पहरा रहेगा। बीते दिनों जिला कृषि, औद्योगिक एवं सांस्कृतिक प्रदर्शनी में लगे थिएटर में बार बालाओं के डांस पर नोट उड़ाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। वीडियो वायरल होते ही पुलिस प्रशासन के अफसर हरकत में आए। नुमाइश के ठेकेदार को नोटिस थमाया गया और इसके बाद शनिवार रात और रविवार रात को किसी भी थियेटर को नहीं चलने दिया गया। प्रदर्शनी के थाना प्रभारी शैलेंद्र कुमार ने बताया कि फिलहाल थिएटर बंद हैं और पुलिस तैनात कर दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...