गाजीपुर, दिसम्बर 20 -- दिलदारनगर, हिन्दुस्तान संवाद। नगर पंचायत के वार्ड नंबर-आठ स्थित पीएम श्री कंपोजिट विद्यालय में कैरियर गाइडेंस के तहत मेले का आयोजन किया गया। इसमें छात्रों ने विभिन्न प्रकार की प्रदर्शनी लगाई। उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को सम्मानित किया गया। शिक्षकों ने खूब प्रेरित किया। प्रदर्शनी इमरजेंसी लाइट, कटर मनी कार, गुरदेल, ज्वालामुखी, के साथ साथ छात्राओं ने विभिन्न प्रकार के आचार बनाकर प्रस्तुत किए। शिक्षकों ने बच्चों को खूब प्रेरित किया। इस मौके पर विद्यालय की प्रधानाचार्य सरिता यादव ने कहा कि कैरियर गाइडेंस और टीएलएम मेले से शिक्षा की गुणवत्ता सुधारने और छात्रों के भविष्य के लिए तैयार किए जाते है। बच्चों के मेहनत, लगन, और निरंतर अध्ययन के बल पर उज्ज्वल भविष्य कि राह आसान हो जाती है। उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छा...