अलीगढ़, जनवरी 26 -- n प्रशासनिक मंजूरी के बाद लगी है प्रदर्शनी, किस आधार पर कराएं बंद: तहसीलदार अतरौली, संवाददाता। नगर पालिका परिषद की ओर से प्रत्येक वर्ष उठाये जाने वाली प्रदर्शनी पर सवाल उठने लगे हैं। इस बार अन्य वर्षो की अपेक्षा 58 लाख रुपये का ठेका उठा है। प्रदर्शनी का ठेका उठने के बाद के बाद ठेकेदार द्वारा केएमवी इंटर कालेज प्रबंधन से अनुमति ली गयी है। अंतिम चरण में चल रही प्रदर्शनी तीस जनवरी को समाप्त हो रही है। प्रदर्शनी बंद कराने के लिए नगर के मौहल्ला खत्रीपाड़ा निवासी सचिन वर्मा ने आरजीआरएस पोर्टल पर शिकायत की है कि केएमवी इंटर कालेज प्रबंधन ने अपने कालेज के सामने पड़ी एग्रीकल्चर की भूमि पर अवैध रूप से प्रदर्शनी लगवा रखी है। इस पत्र के मिलने के बाद डीआईओएस पूरन सिंह ने तहसीलदार राजेश कुमार को पत्र लिखा जिसमें प्रदर्शनी को तत्काल ...