रुडकी, नवम्बर 12 -- एसएसडी पीजी कॉलेज में बुधवार को उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस की रजत जयंती और बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में विज्ञान दिवस और एनएसएस के एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि संयुक्त मजिस्ट्रेट रुड़की दीपक रामचंद्र सेट ने कार्यक्रम का शुभारंभ कर छात्राओं का मार्गदर्शन किया। जेएम ने कहा कि ऐसे आयोजन उत्तराखंड की कला, संस्कृति और विज्ञान को एक सूत्र में पिरोते हैं। इसके बाद सोफिया, साहिबा और तमन्ना ने स्वागत गीत, मीनल, अर्पिता की टीम ने गढ़वाली नृत्य, नंदिनी, तनीषा, पारुल, विदिशा और वंशिका ने जनजातीय लोकजीवन प्रदर्शन, चित्राक्षी ने कविता पाठ, गोरी आत्रे ने वंदे मातरम् गीत की सुंदर प्रस्तुति दी। प्रदर्शनी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान वंशिका नौटियाल, द्वितीय चित्राक्षी और तृतीय स्थान नैना ने प्राप्त किया।...