बिजनौर, सितम्बर 22 -- बरसात आदि कारणों से हुए नुकसान आदि के मद्देनजर प्रदर्शनी में आए दुकानदारों को राहत देते हुए नगरपालिका बोर्ड ने 25 सितंबर तक का समय तो बढ़ा दिया, लेकिन इस राहत से दुकानदारों का आर्थिक बोझ कम नहीं हुआ। भले ही नगरपालिका को राजस्व का कोई लाभ न हो रहा हो, लेकिन प्रदर्शनी के दुकानदारों के मुताबिक पूर्व की तरह रोजमर्रा की वसूली अभी भी जारी है। गौरतलब है, कि नगरपालिका परिषद बिजनौर की ओर से लगाई जाने वाली जिला कृषि, औद्योगिक एवं सांस्कृतिक प्रदर्शनी का शुभारंभ बीती दो अगस्त को हुआ था और 45 दिन के लिए लगने वाली प्रदर्शनी का समय 16 सितंबर को पूरा हो गया था। इसके बाद पालिकाध्यक्ष द्वारा 25 सितंबर तक का समय बढ़ा दिया गया, जिसका बाद में पालिका बोर्ड की बैठक में भी अनुमोदन हो चुका है। पालिकाध्यक्ष इंदिरा सिंह ने बताया था, कि बरसात आद...