मुजफ्फर नगर, सितम्बर 29 -- उत्तर प्रदेश शासन के निर्देश, डीएम व सीडीओ मार्गदर्शन में सेवा पर्व के अंतर्गत सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा राजकीय इंटर कॉलेज के मैदान में स्थापित प्रदर्शनी में रविवार को नवोदित कलाकारों, काव्य पाठ के विजेताओं द्वारा चित्र प्रदर्शनी का भ्रमण कर अवलोकन किया गया। जिला सूचना अधिकारी नरसिंह एवं प्रभारी राजकीय पुस्तकालय डा. रणवीर सिंह, प्रधनाचार्य प्रवेंद्र दहिया तथा डा. जीत सिंह तथा सुनीता द्वारा काव्य पाठ के विजेताओं, नवोदित कलाकारों को फूलमालाओ से सम्मानित कर उत्साहवर्धन किया गया। इस दौरान जिला सूचना अधिकारी ने बताया कि यह प्रदर्शनी 17 सितंबर से 02 अक्टूबर तक आयोजित होगी। 02 अक्टूबर को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जयंती के अवसर पर विशेष कार्यकम आयोजित होंगे। इस अवसर पर लफ्ज़ से नवोदित कलाकार दिग्विजय सिंह, विशाल, ...