अलीगढ़, दिसम्बर 4 -- प्रदर्शनी का ठेका लेने के लिए फिर 11 दिसंबर तक मौका अतरौली, संवाददाता। नगर पालिका परिषद के अधिकारियों के लिए प्रदर्शनी लगाने के लिए इस बार एक ठेकेदार नहीं मिल पा रहा है जो पिछले वर्ष की बोली का रिकार्ड तोड़ सके। नगर पालिका परिषद के अधिकारी चाहते थे कि नबवंर माह के अंत तक बोली का कार्य समाप्त होकर एक जनवरी से प्रदर्शनी शुरू हो जाये और 31 जनवरी को प्रदर्शनी का समापन हो जाये। मगर पालिका के अधिकारियों को एक ठेकेदार नहीं मिल पा रहा है। प्रदर्शनी लगाने का समय नजदीक आने के कारण पालिका के अधिकारियों ने एक बार फिर से प्रदर्शनी का ठेका उठाने के लिए नौ दिसंबर से लेकर ग्यारह दिसंबर को बोली का समय रखा है। नगर पालिका परिषद की ईओ अमिता वरूण की ओर से जारी प्रेस नोट में कहा गया है कि प्रदर्शनी का ठेका इन तिथियों में खुली बोली के माध्य...