अलीगढ़, नवम्बर 18 -- अतरौली, संवाददाता। पिछले वर्ष 55 लाख रुपये की प्रदर्शनी लगाने का ठेका उठने के बाद पालिकाधिकारी फिर से इसी तरह 55 लाख रुपये से ऊपर की बोली लगवाने का प्रयास कर रहे हैं। मगर पहली बार निकाली टेंडर की सूचना दो नवंबर से छह नवंबर को बोली लगाने के लिए आवेदन मांगे परंतु एक ही ठेकेदार प्रदर्शनी लेने के लिए हिम्मत जुटा सका। कोरम पूरा करने के लिए बोली लगाने वालों की संख्या कम से कम तीन होनी चाहिए। मगर ठेकेदारों की संख्या पूरी न होने के आभाव में पालिका को बोली समारोह स्थगित करना पड़ा। दिसम्बर के आखिरी सप्ताह में लगने वाली प्रदर्शनी का अभी तक ठेका उठने की औपचारिकताएं पूरी नहीं हो सकी है। जिसके कारण नगर पालिका परिषद को फिर से प्रदर्शनी का ठेका उठाने के लिए 21 व 22 नबंवर को खुली बोली लगाने का ऐलान किया है। नगर पालिका परिषद ईओ अमिता व...