नई दिल्ली, अगस्त 27 -- गणेश चतुर्थी के अवसर पर इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र ने एक विशिष्ट आयोजन शुरू किया। इस आयोजन में जहां देशभर से 12वीं से 20वीं शताब्दी तक की विघ्नहर्ता की प्राप्त लांस डेन संग्रह की मूर्तियों की प्रदर्शनी प्रारम्भ हुई, तो वहीं सुप्रसिद्ध कलाकार के. विश्वनाथन की पेंटिग्स भी लोगों के देखने के लिए लगाई गईं। ज्ञात हो कि लांस डेन एक ऐसे ब्रिटिश कला इतिहासकार और संग्रहकर्ता थे, जिन्होंने अपना जीवन कला के शाश्वत मूल्यों के लिए समर्पित किया। प्रदर्शनी में शिव-पार्वती के पुत्र और कार्तिकेय के भाई के रूप में गणेश के विभिन्न स्वरूप को दर्शाया गया है। इस लिए कला केंद्र के संरक्षण विभाग की ओर से प्रदर्शनी का शीर्षक 'विघ्नेश्वर कुटुंब, गणेश और उनका परिवार दिया गया है। इस प्रदर्शनी का प्रारम्भ करते हुए कला केंद्र के अध्यक्ष रा...