प्रयागराज, जनवरी 28 -- महाकुम्भ में आने वाले श्रद्धालु स्नान-दान के साथ विविध प्रदर्शिनियों का आनंद ले रहे हैं। इन प्रदर्शनियों की रचनात्मकता, तकनीक और ज्ञानवर्धक पहलू लोगों को जागरूक भी कर रहे हैं। इसमें सबसे प्रमुख है सेक्टर दो में स्थित गंगा और यमुना जल प्रदूषण निवारण प्रदर्शनी और सेक्टर एक में स्थित नमामि गंगे की अत्याधुनिक प्रदर्शनी। यह दोनों प्रदर्शनी श्रद्धालुओं को नदियों को प्रदूषण मुक्त रखने का संदेश देने के साथ गंगे तव दर्शनात् मुक्ति की अनुभूति भी कराती हैं। राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन के तहत थ्रीडी तकनीक से लगाई गई नमामि गंगे प्रदर्शनी में नमामि गंगे पवेलियन गंगा के संरक्षण और स्वच्छता के प्रति दर्शकों को लुभा रहे हैं। प्रदर्शनी में प्रवेश करते ही सबसे पहले लोग इंटरएक्टिव बायोडायवर्सिटी टनल से गुजरते हैं। टनल में आधुनिक प्रोजेक...