नई दिल्ली, अप्रैल 21 -- पंजाब में एलिमेंट्री टीचर्स ट्रेनिंग (ETT) प्राप्त अभ्यर्थियों को भी नौकरी ना मिलने का मुद्दा गरमाता जा रहा है। रोजगार के लिए भगवंत मान सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे। इस दौरान पुलिस ने उनको खदेड़ना शुरू कर दिया। इसी दौरान की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। तस्वीर में देखा जा सकता है कि एक पुलिसकर्मी अपनी घुटनों के नीचे प्रदर्शनकारी को दबाए हुए हैं। इस तस्वीर को देखकर लोग इसकी तुलना अमेरिकी अश्वेत फ्लॉयड से कर रहे हैं। बता दें कि 2020 में एक पुलिसकर्मी ने फ्लॉयड की कैब से उतारकर हत्या कर दी थी। उसने अपने घुटनो के नीचे उनकी गर्दन दबा दी थी। इसके बाद अमेरिका में घटना के विरोध में काफी बवाल हुआ। आनंदपुर साहिब ने पुलिस ने जिस तरह से प्रदर्शनकारियों को खदेड़ा उसकी राजनीतिक गलियारों में काफी आलोचना हो रही है...