रांची, अगस्त 24 -- रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो। मूलवासी सदान मोर्चा के केंद्रीय अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद ने रिम्स 2 के विरोध में प्रदर्शनकारियों पर आंसू गैस के गोली छोड़े जाने की घटना की निंदा की है। उन्होंने रविवार को प्रेस बयान जारी कर कहा है कि झारखंड में विस्थापन आज एक अभिशाप बन गया है। आदिवासी और मूलवासी सदानों का विस्थापन किसी कीमत पर नहीं होना चाहिए। आदिवासियों की जीविका का आधार जमीन है। अगर आदिवासी विस्थापित होते चले गए तो इनका अस्तित्व ही मिट जाएगा। उन्होंने कहा कि रिम्स 2 किसी गैर-मजरूआ जमीन पर ही बनना चाहिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...