मुरादाबाद, अप्रैल 27 -- पहलगाम आतंकी हमले को लेकर रविवार को अगवानपुर में भी विरोध प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शनकारियों ने पाकिस्तान के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की। अल्पसंख्यक विकास वेलफेयर सोसायटी की प्रदेश अध्यक्ष माहिरा नकवी समेत कई लोगों ने पाकिस्तान के विरुद्ध तख्ती लेकर पहुंचे। अगवानपुर ऑटो स्टैंड पर प्रदर्शन करके आतंकवाद का सफाया करने की मांग की गई। हमले में जान गंवाने वाले पर्यटकों के परिवार के प्रति संवेदनाएं भी व्यक्त की गईं। माहिरा नकवी ने कहा कि भारत सरकार ने हमले को लेकर तैयारी शुरू कर दी है। इस दौरान फैजी नकवी, उदय चौधरी, शमीम साबरी, यूसुफ खान कुरैशी, जय कुमार मास्टर, विनोद गोपाली, विपिन चौधरी, सरताज अली आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...