सीतामढ़ी, सितम्बर 10 -- बैरगनिया। नेपाल के रौतहट जिले के विभिन्न क्षेत्रों में सोशल मीडिया पर बैन को लेकर मंगलवार को जीन जेड के प्रदर्शनकारी कई कार्यालयों में तोड़फोड़ करने के साथ ही अनेक सरकारी वाहनों को आग के हवाले कर दिया है। प्रदर्शनकारी डीएम कार्यालय, गौर नगरपालिका, जिला अदालत, माओवादी, कोंग्रेस, एमाले कार्यालय, गरुडा, मौलापुर, चन्द्रपुर नगरपालिका, जिला ट्रैफिक, वन कार्यालय, सड़क डिवीजन कार्यालय सहित संघीय सांसद देव तिमलसिना के घर स्थित कोलिनीका कार्यालय, प्रदेश सांसद समीर भटाराई के घर, माधव नेपाल के चन्द्रपुर स्थित घर मे तोडफोड़ के साथ आगजनी की घटना की है। मंगलवार के दिन भर रौतहट जिला रणभूमि में तब्दील हो चुकी थी। जिला प्रशासन कार्यालय गौर में घण्टो तक पथराव हुई है। उतपन्न स्थिति के मद्देनजर गौर, चन्द्रपुर, गरुडा में कर्फ्यू लगा दिया गय...