नई दिल्ली, दिसम्बर 8 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। कर्तव्य पथ पर विरोध प्रदर्शन करने के मामले में सोमवार को पटियाला हाउस अदालत में होने वाली जमानत याचिकाओं पर सुनवाई एक बार फिर टल गई। न्यायिक मजिस्ट्रेट अरिदमन सिंह चीमा की तबीयत खराब होने के कारण अदालत ने अब आदेश 9 दिसंबर को जारी करने की बात कही है। लगातार तारीख बढ़ने से कई आरोपी छात्रों के माता-पिता कोर्ट परिसर में परेशान दिखे। उन्होंने अपने वकीलों से कहा कि बार-बार फैसले टलने से वे मानसिक रूप से टूट चुके हैं। गुरुवार को भी अदालत ने आदेश इसलिए स्थगित कर दिया था क्योंकि जांच अधिकारियों द्वारा पेश किए गए नए दस्तावेजों की पड़ताल के लिए अतिरिक्त समय की जरूरत बताई गई थी। बचाव पक्ष के कई वकीलों ने दलील दी कि अधिकांश आरोपियों की परीक्षाएं निकट हैं, इसलिए जमानत पर तत्काल निर्णय जरूरी है। बता द...