शाहजहांपुर, मार्च 4 -- ट्रैफिक पुलिस ने ई-रिक्शा चालकों के साथ अभद्रता, उत्पीड़न और चालान किए जाने का आरोप लगाते हुए, न्यू जनता ऑटो ई रिक्शा ऑनर्स चालक वेलफेयर एसोसिएशन के संस्थापक और अध्यक्ष महफूज अली खान के नेतृत्व में सैकड़ो ई-रिक्शा चालकों ने ट्रैफिक पुलिस के खिलाफ नारेबाजी व विरोध प्रदर्शन कर कलेक्ट्रेट में ज्ञापन सौंपा। सर्वप्रथम ई-रिक्शा यूनियन पदाधिकारी ने ट्रैफिक पुलिस के विरोध में खिरनी बाग रामलीला मैदान में एक दिवसीय धरना दिया। यूनियन अध्यक्ष ने महफूज अली खां ने ट्रैफिक पुलिस द्वारा चालान के नाम पर ई रिक्शा चालकों से अभद्रता व वसूली करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि ट्रैफिक पुलिस द्वारा कहा जा रहा है कि पैसा नहीं तो मोटा चालान किया जाएगा। रिक्शा चालक गरीब है जैसे तैसे अपना घर चला रहे हैं। रिक्शा चालकों का जीना मुश्किल हो गया। उ...