नई दिल्ली, अप्रैल 12 -- नई दिल्ली। प्रमुख संवाददाता भारतीय युवा कांग्रेस ने शनिवार को केंद्र सरकार द्वारा बढ़ाए गए पेट्रोल, डीजल और रसोई गैस की कीमतों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। इस अवसर पर भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय भानु चिब ने कहा कि भारत में अभी 100 करोड़ लोग आर्थिक तंगी से गुजर रहे हैं। आंकड़े बताते हैं कि हालात और बदतर होने वाले हैं। मई 2014 के मुकाबले अंतर्राष्‍ट्रीय कच्चे तेल की कीमत में 41 फीसदी की गिरावट आई है फिर भी देश में पेट्रोल-डीजल के दाम कम करने के बजाय बढ़े हैं। दिल्ली युवा कांग्रेस के अध्यक्ष अक्षय लाकड़ा ने कहा कि पूरे देश में उदासी का माहौल है और अंधेरा छाया हुआ है, स्टॉक मार्केट, महंगाई, बेरोजगारी के हालात हैं। अर्थव्यवस्था संभल नहीं पा रही। केंद्र सरकार की नीतियां देश को हर क्षेत्र में नुकसान पहु...