नई दिल्ली, अगस्त 26 -- नई दिल्ली। प्रमुख संवाददाता छात्र संगठन स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया और अखिल भारतीय लोकतांत्रिक महिला संघ ने मेट्रो किराया वृद्धि के विरोध में दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) कार्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन किया। दोनों संगठनों द्वारा जारी संयुक्त बयान में कहा गया है कि किराया वृद्धि जैसी नीतियां छात्रों और कामकाजी महिलाओं, जो हर दिन सार्वजनिक परिवहन पर निर्भर हैं, दोनों को नुकसान पहुंचाती हैं। लाखों छात्र प्रतिदिन दूर-दराज के इलाकों से अपने कॉलेजों और विश्वविद्यालयों तक आते-जाते हैं और पहले से ही यात्रा पर प्रतिदिन 100 से अधिक खर्च कर रहे हैं। नई बढ़ोतरी से उन पर प्रति माह 500-800 का अतिरिक्त बोझ पड़ेगा, जिससे पहले से ही गुजारा करने के लिए संघर्ष कर रहे युवाओं पर आर्थिक बोझ और बढ़ जाएगा। मीडिया से बात करते हुए, एस...