हाजीपुर, मई 6 -- हाजीपुर। संवाद सूत्र राज नारायण महाविद्यालय के प्रोफेसर, चार दर्जन पुस्तकों के लेखक, लाइब्रेरी के संरक्षक और राजनीतिक चिंतक डॉ व्रज कुमार पांडेय की प्रथम स्मृति पर सेमिनार का आयोजन किया गया। बाबू शिवजी राय मेमोरियल लाइब्रेरी हाजीपुर में आयोजित कार्यक्रम में सर्वप्रथम साहित्यकारों, छात्रों, राजनीतिक हस्तियों, रंगकर्मियों, शिक्षकों , संस्कृतिकर्मियों ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित किया और व्यक्तित्व और कृतित्व पर सेमिनार में चर्चा की। अध्यक्षता सीपीआई के जिला सचिव अमृत गिरी ने की। विषय प्रवेश कराते हुए वामपंथी नेता अजय कुमार ने उनके राजनीतिक सोच उनके आंदोलनों और विचारों के समन्वय पर प्रकाश डाला। विधिज्ञ संघ के उपाध्यक्ष मुकेश रंजन भावुक होकर कहा कि वो नहीं होते तो सैकड़ों गरीब, दलित, वंचित धन और मार्गदर्शन के अभाव में एमए पी...