प्रयागराज, जनवरी 1 -- माघ मेला के प्रथम स्नान पर्व के पहले सड़कों किनारे अतिक्रमण हटाने का अभियान लगातार दूसरे दिन भी जारी रहा। नगर निगम के प्रवर्तन दल ने गुरुवार को शहर के उन मार्गों से अतिक्रमण हटाया, जहां से स्नान पर्व के दिन सर्वाधिक श्रद्धालुओं का आवागमन होगा। कर्नल दिनेश तंवर के नेतृत्व में प्रवर्तन दल ने सुबह तेलियरगंज से फाफामऊ, अलोपीबाग चुंगी से शास्त्री ब्रिज तक अतिक्रमम हटाया। शाम को प्रवर्तन दल ने दयानंद मार्ग पर धावा बोला साईं मंदिर के आसपास लगी दुकानों को हटा दिया। तीनों अभियान में 200 से अधिक दुकानें हटाने के साथ दर्जनों दुकादारों से 25 हजार रुपये से अधिक जुर्माना वसूला। प्रवर्तन दल ने बुधवार को यातायात पुलिस के साथ महात्मा गांधी मार्ग पर अभियान चलाया था। अभियान में सड़क किनारे दुकानें हटाने के अलावा अवैध रूप से खड़े 45 वाह...