भागलपुर, दिसम्बर 24 -- राष्ट्रीय अविष्कार अभियान अंतर्गत प्रखंड स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी एवं क्विज प्रतियोगिता का आयोजन मंगलवार को शांति देवी मुरारका कन्या मध्य विद्यालय सुल्तानगंज में आयोजित हुआ। आयोजित प्रदर्शनी एवं क्विज प्रतियोगिता में संकुल स्तर से चयनित छात्र-छात्रा ने भाग लिया। कार्यक्रम का उद्घाटन प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी रेखा भारती ने किया। निर्णायक के रुप में कैलाश पंडित, प्रदीप झा, सदाशिव कुमार एवं रोहनी कुमारी थी। क्विज में प्रथम स्थान पर वर्ग 6-8 में सत्यम कुमार (वर्ग आठ), मध्य विद्यालय कुमारपुर, कटहरा एवं लवली कुमारी (वर्ग 10), आदर्श उच्च विद्यालय नयागांव रहा। जबकि विज्ञान प्रदर्शनी में उच्च माध्यमिक विद्यालय मसदी की श्वेता कुमारी (वर्ग नौ) एवं विशाल कुमार सहित माही कुमारी (वर्ग आठ), मध्य विद्यालय मसदी पूर्व, अनन्या साह (वर्ग...