सीतामढ़ी, जुलाई 15 -- पिपराही। सावन के प्रथम सोमवारी को देकुली धाम स्थित भुवनेश्वर महादेव मंदिर में आस्था का जन सैलाब उमड़ पड़ा। अलसुबह से शाम तक हजारों की संख्या में कावरिया एवं श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक कर पूजा अर्चना की। मंदिर के महंथ द्वारा ढाई बजे भोर में प्रथम पूजा अर्चना के बाद आम भक्तों के लिए मंदिर का पट खोल दिया गया। मंदिर का पट खुलते ही जलाभिषेक करने के लिए भक्तों की कतारे लग गई। कावरिया तथा श्रद्धालुओं ने अरघा के माध्यम से जलाभिषेक किया। बागमती नदी के डुब्बा घाट से जलबोझी कर पवत्रि जल को शिवलिंग पर अर्पित किया। कावरियों एवं भक्तों द्वारा लगातार लगाये जा रहे बोलबम के जयकारा से मंदिर परिसर एवं आसपास का इलाका गुंजायमान होता रहा। स्थानीय लोगों के अलावा सीतामढी,मुजफ्फरपुर, पूर्वी चम्पारण सहित समीपवर्ती नेपाल के कावरिया एवं श्रर्द्धाल...