सीतामढ़ी, जुलाई 15 -- शिवहर। सावन के प्रथम सोमवारी के अवसर पर जिले के विभन्नि शिवालयों में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं एवं शिवभक्ति ने पहुंचकर जलाभिषेक किया तथा पूर्जा अर्चना की। साथ ही बड़ी संख्या में महिलाओं ने सोमवारी व्रत रखा। जिले के एतिहासिक देकुली धाम स्थित बाबा भुवनेश्वर नाथ महादेव मंदिर में जलाभिषेक के लिए श्रद्धालुओं का दिन भर तांता लगा रहा। इसके अलावा जिले के अन्य शिवालयों में भी सोमवारी को लेकर बड़ी संख्या में भक्तों ने जलाभिषेक किया तथा पूर्जा अर्चना की। जिले के गोगौली स्थित गोगल नाथ महादेव मंदिर, जाफरपुर स्थित बौधा महादेव मंदिर के साथ-साथ नगर के ब्लॉक रोड स्थित प्राचीन शिवालय मंदिर एवं अनुमंडल कार्यालय के पास स्थित रामेश्वर नाथ महादेव मंदिर को भी आकर्षक ढ़ंग से सजाया गया था। साथ ही वहां बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने पहुंचकर प...