सहरसा, जुलाई 15 -- कहरा, एक संवाददाता। सावन माह के प्रथम सोमवार को देबना स्थित बाणेश्वर नाथ स्थान में में एक लाख से ज्यादे श्रद्धालुओं ने पूजा अर्चना की। सोमवार के अहले सुबह से ही मन्दिर परिसर में श्रद्धालुओं का भीड़ जमा होने लगा। पुजारी देवानन्द झा, सुरेश झा एवं ललित झा के अनुसार मुंगेर छर्रा पट्टी स्थित गंगा घाट से गंगाजल लाए करीब पांच हजार कांवरिया सहित एक लाख से ज्यादे श्रद्धालुओं ने पूजा अर्चना की। भीड़ के कारण पुजारी द्वारा बाणेश्वर नाथ का पूजा आरती कर मन्दिर का गर्भ गृह अहले सुबह तीन बजे श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया गया। शांतिपूर्वक पूजा अर्चना के लिए महिला एवं पुरुष श्रद्धालुओं का अलग-अलग कतार लगाया गया। कतारबद्ध महिला एवं पुरुष श्रद्धालुओं ने देवादिदेव बाणेश्वर नाथ की शांतिपूर्वक पूजा अर्चना की। यह बतादें कि सिद्धपीठ के रूप में विख्...