काशीपुर, अगस्त 7 -- बाजपुर, संवाददाता। बीए, बीकॉम प्रथम वर्ष में सीटें बढ़ाए जाने की मांग को लेकर बाजपुर महाविद्यालय परिसर में नाराज छात्रों ने गुरुवार को प्रदर्शन किया। इन छात्रों ने कॉलेज गेट पर धरना दिया तथा सीटें न बढ़ाने पर भूख हड़ताल की चेतावनी दी। नाराज छात्रों का कहना था कि बीते शिक्षा सत्र में बीए बीकॉम प्रथम सेमेस्टर में 450 सीटें थी जो इस सत्र में मात्र 135 कर दी गई हैं। इससे छात्रों का भविष्य अंधकारमय हो रहा है। उन्होंने कहा कि इस महाविद्यालय में दूर दराज के गरीब बच्चे भी आते हैं, लेकिन उन्हें एडमिशन नहीं मिल पा रहा है। कहा कि ये बच्चे यहां से कहीं बड़े शहर में शिक्षा के लिए नहीं जा सकते। ऐसे में इसको ध्यान में रखते हुए सीटें बढ़ाई जानी चाहिए। वहीं नाराज छात्रों ने प्राचार्य का घेराव भी किया। साथ ही प्राचार्य के माध्यम से कुलपति को...