गाज़ियाबाद, दिसम्बर 24 -- गाजियाबाद। समर्थ पोर्टल में तकनीकी खामियों से जूझ रहे छात्र-छात्रा एवं कॉलेजों को राहत देते हुए चौ.चरण सिंह विश्वविद्यालय ने यूजी प्रथम सेमेस्टर के परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि बढ़ा दी है। अब छात्र एक जनवरी तक फॉर्म भर सकेंगे। फॉर्म नहीं खुलने, फीस में खामी और कॉलेज को आवंटित विषयों में व्यापक स्तर पर गलतियों से अंतिम तिथि तक आधे छात्रों के फॉर्म भी नहीं भरे जा सके। बुधवार को विश्वविद्यालय ने तिथि बढ़ाते हुए इसे एक जनवरी कर दिया। विश्वविद्यालय के अनुसार छात्र द्वारा समर्थ पोर्टल पर एक जनवरी तक भरे गए स्नातक प्रथम सेमेस्टर के परीक्षा फॉर्म कॉलेजों को दो जनवरी तक सत्यापित करने होंगे। विश्वविद्यालय ने एलएलबी प्रथम सेमेस्टर के परीक्षा फॉर्म भी लाइव कर दिए हैं, हालांकि पीजी प्रथम सेमेस्टर के बाकी परीक्षा फॉर्म भरने की त...