सहारनपुर, दिसम्बर 4 -- मां शाकुम्भरी विश्वविद्यालय, सहारनपुर ने सत्र 2025-26 के स्नातक एवं परास्नातक पाठ्यक्रमों में नवप्रवेशित छात्रों के प्रथम सेमेस्टर (दिसंबर 2025) की मुख्य परीक्षा के ऑनलाइन परीक्षा फार्म भरने की अधिसूचना जारी कर दी है। विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक कार्यालय द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार परीक्षा फार्म समर्थ पोर्टल के माध्यम से भरे जाएंगे, जिसके लिए विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर संपूर्ण कार्यक्रम उपलब्ध करा दिया गया है। अधिसूचना के अनुसार समर्थ पोर्टल पर परीक्षा फार्म भरने एवं शुल्क जमा करने की प्रक्रिया चार दिसंबर से प्रारंभ हो गई है। छात्रों द्वारा परीक्षा शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 13 दिसंबर निर्धारित की गई है। इसके पश्चात महाविद्यालयों द्वारा पोर्टल पर ऑनलाइन सत्यापन (कन्फर्मेशन) 15 दिसंबर तक किया जाएगा। सभी क...