सिमडेगा, सितम्बर 22 -- कोलेबिरा, प्रतिनिधि। विवेकानन्द शिशु विद्या मंदिर उवि लचरागढ़ में सोमवार को प्रथम सावधिक परीक्षा के प्रगति पुस्तिका अभिभावकों को दी गई। विद्यालय के सभी कक्षाचार्यों ने अभिभावकों के साथ शिशु के शैक्षिक विकास, स्वाध्याय, अनुशासन, संस्कार, स्वावलंबन और संस्कारयुक्त शिक्षा पर विस्तृत चर्चा की और बच्चों के परीक्षाफल प्रदान किए। कक्षा अरुण में आरोही कुमारी, जया कुमारी, यश अग्रवाल, कक्षा उदय में नितेश गोप, निखिल डुंगडुंग, हर्ष राज ठाकुर, कक्षा प्रथम में कार्तिक सिंह, आर्यन कुमार सिंह, रॉबिन तिर्की, कक्षा द्वितीय में अनुष्का कुमारी, शिवानंद सिंह, उर्मिला कुमारी, कक्षा तीन में कृष्ण साहू, लोकेश नायक, प्रतीक साहू, कक्षा चार में लव कुमार कुशवाहा, रूहानी कुमारी, कुश कुमार कुशवाहा, कक्षा पांच में आरती कुमारी, लवली कुमारी, मेघा क...