मुंगेर, अगस्त 20 -- तारापुर, निज संवाददाता। एएनएम स्कूल, तारापुर के सभागार में प्रभारी प्राचार्या नाएमा खान के नेतृत्व में शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन मंगलवार को किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ आधुनिक नर्सिंग की जननी फ्लोरेंस नाइटिंगेल के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। प्रथम सत्र की छात्राओं ने हाथ में कैंडल लेकर नर्सिंग सेवा का ईमानदारी पूर्वक निर्वहन करने का संकल्प लिया। छात्राओं ने नर्सों की जिम्मेदारियों तथा मरीजों की देखभाल में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका पर अपने विचार व्यक्त किए। उन्होंने नर्सिंग पेशे को मानव सेवा का सर्वोच्च उदाहरण बताते हुए इसे अपनाने पर गर्व प्रकट किया। इस मौके पर प्रशिक्षु छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम में मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया। एसडीओ राकेश रंजन कुमार, डा.एमके पाठक, प्रभारी प्राचार्या नाएमा खान एवं ...