बांका, नवम्बर 17 -- बांका, निज प्रतिनिधि। मुख्यमंत्री विद्यार्थी प्रोत्साहन राशि योजना के तहत जिले में जिला अल्पसंख्यक कल्याण विभाग की ओर से प्रथम श्रेण से उत्तीर्ण होने वाले अल्पसंख्यक समुदाय के 900 छात्रों को 15 हजार रूपये की प्रोत्साहन राशि (वजीफा) दी जा रही है। इसको लेकर जिले में इस योजना के तहत इंटर, मौलवी और फोकानिया पास करने वाले विद्यार्थियों के लिए लक्ष्य निर्धारित कर भुगतान की प्रक्रिया जारी है। ये राशि इंटर (बिहार बोर्ड) और मौलवी के लिए सिर्फ छात्राओं को दी जा रही है। जबकि फोकानियां के लिए इस मद की राशि का भुगतान प्रथम श्रेणी से पास करने वाले छात्र व छात्राओं को दी जा रही है। इस वर्ष इंटर के लिए 486 छात्राओं के लक्ष्य के विरूद्ध अब तक 398 छात्राओं को 15 हजार की प्रोत्साहन राशि का भुगतान कर दिया गया है। वहीं, मौलवी में 85 छात्रा...